Monday, November 17, 2008

एक कार्यक्रम ऐसा भी

१६ नवम्बर को स्टार न्यूज़ के कार्यक्रम "कौन बनेगा मुख्यमंत्री "में
कहिये नेता जी का भोपाल से लाइव प्रसारण हुआ!जिसमे दो प्रमुख दलों के
नेता,समर्थक एवं जनता मौजूद थी !दोनों दलों के किन्ही दो दिग्गजों के साथ
जनता को सवाल-जवाब करने थे!बीजेपी की और से निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान मौजूद थे!लेकिन हैरत तो तब हुयी जब कांग्रेस की तरफ़ से एक भी
नेता नही पंहुचा!कार्यक्रम के होस्ट दीपक चौरसिया ने कहा की कांग्रेस को
पहले ही कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी!मध्य प्रदेश कांग्रेस में
कमलनाथ,दिग्विजय सिंह,सुरेश पचौरी,,ज्योतिरादित्य सिंधिया और सत्यव्रत
चतुर्वेदी जैसे दिग्गज है,लेकिन इनमे से किसी ने इस कार्यक्रम में जनता
के बीच आने की हिम्मत नही दिखाई!इन दिग्गजों में या तो शिवराज सिंह और
जनता का सामना करने की ताकत नही है या फिर कांग्रेस में खीच तान जारी है
!सभी की नज़र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है!मामला चाहे जो हो,लेकिन इस
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की अनुपस्थिति इस बात को उजागर करती है की
जनता का सामना करने की हिम्मत उनमे नही है!बहार मंच से हो हल्ला कैने में
ये नेता बहुत आगे है!कार्यक्रम के मंच से दीपक चौरसिया बार बार कह रहे थे
की जनता की बात सुनने को इन नेताओं के पास समय नही है,अभी यह हाल है तो
चुनाव जीतने के बाद क्या होगा?खैर कार्यक्रम जरुर ख़त्म हो गया लेकिन इन
गैर जिम्मेदार नेताओं को तो जनता अब वोटिंग के समय जवाब देगी!अब तो यही
कहना पड़ रहा है-
"अली कलि ही सो विन्ध्यौ,फिर आगे कौन हवाल.....


-कृष्ण कुमार द्विवेदी

No comments: